नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत और इटली ने द्विपक्षीय व्यापार व निवेश संबंधों को मजबूत करने पर जोर दिया है। शुक्रवार को केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और इटली के उप-प्रधानमंत्री एंटोनियो तजानी के बीच दिल्ली में व्यापार के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही, आपसी भागीदारी को आगे बढ़ाने के लिए नए रास्ते तलाशे जाने पर भी सहमत हुए। दोनों नेताओं ने भारत की गतिशील और तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था की प्रासंगिकता को स्वीकार किया। भविष्य में विकास के लिए व्यापार संबंधों में विविधता लाने और आर्थिक संबंधों को विस्तृत करने पर बल दिया। बैठक में यूरोपीय संघ-भारत मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति पर भी चर्चा हुई। मौजूदा टैरिफ संकट के बीच भरते ज...