नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-अमेरिकी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर दोनों पक्षों के बीच सकारात्मक चर्चा चल रही है। आने वाले दिनों में किसी भी वक्त समझौते का ऐलान किया जा सकता है। शुक्रवार को वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अब गैर-टैरिफ बाधाओं पर चर्चा कर रहे हैं। जल्द ही पहले चरण के समझौते के पूरा होने की उम्मीद है। वार्ता बहुत सकारात्मक ढंग से चल रही है और लंबित मुद्दों पर कुछ समान आधार मिला है, जिसके चलते दोनों पक्षों के बीच सहमति बनती दिखाई दे रही है। अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को ही दोनों पक्षों ने समझौते से जुड़े बिंदुओं को लेकर वर्चुअल चर्चा की है,जिसमें तकनीकी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। कोई बड़ी अहमति शेष नहीं है। अब तक व्यापार समझौते को लेकर पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है। उ...