नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (बीटीए) को लेकर वार्ता का छठा दौर जल्द शुरू होने जा रहा है। दोनों पक्षों की तरफ से सकारात्मक संकेत मिलने के बाद अधिकारी समझौते से जुड़े मुद्दों पर गहना चर्चा को तैयार है। जल्द ही भारत का एक प्रतिनिधिय मंडल अमेरिका जाएगा, जो समझौता वार्ता से जुड़े उन मुद्दों पर चर्चा को आगे बढ़ेगा, जिन पर अभी तक अंतिम सहमति नहीं बनी है। सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह की शुरूआत में प्रतिनिधि मंडल अमेरिका जा सकता है। अमेरिकी ने भी जल्द वार्ता शुरू करने की इच्छा जताई है, जिससे समझौता वार्ता से जुड़े पहले चरण को जल्द पूरा किया जा सके। ऐसे में वार्ता से जुड़ी तिथि आने वाले एक दो दिन में निर्धारित होने की उम्मीद है। ध्यान रहे कि भारत-अमेरिका ने द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर इस वर्ष फरवरी में ...