पूर्णिया, नवम्बर 20 -- पूर्णिया। भारतीय लोटस पब्लिक स्कूल में बाल-दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए कई रोचक और मनोरंजक खेल एवं गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विद्यालय के प्राचार्य रत्नेश मिश्रा ने विद्यार्थियों को बाल-दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग, नेतृत्व और अनुशासन का विकास करते हैं। कार्यक्रम के संयोजक मुकेश यादव ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें खेलों को जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...