रांची, दिसम्बर 23 -- मांडर, प्रतिनिधि। भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मंगलवार को विदाई समारोह, फ्रेशर्स पार्टी और क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान की अध्यक्ष छवि सिन्हा, सचिव नितिन परासर, शैक्षणिक सचिव डॉ दीपाली परासर और महाविद्यालय की प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और स्वागत भाषण के साथ हुआ। संस्थान में बीएससी नर्सिंग (सत्र 2021-25) और जीएनएम (सत्र 2022-25) के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया, इसमें जूनियर छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई दी। इस दौरान छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और एक-दूसरे को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। वहीं, फ्रेशर्स पार्टी के माध्यम से नए विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। क्रिसमस समारोह के दौरान भी विद्यार्थि...