अलीगढ़, मार्च 9 -- फोटो.. -अलीगढ़ में क्रिकेट प्रेमियों ने मनाया जीत का जश्न -सेंटर प्वाइंट, मैरिस रोड, समेत शहर भर में फूटे पटाखे -भारत की जीत होते ही सेंटर प्वाइंट चौराहा पूरा हो गया जाम अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता हाथों में गुलाल और झंडा लिए खेल प्रशंसकों ने भारत की जीतपर रविवार रात होली के त्योहार को दीपावली में बदल दिया। सेंटर प्वाइंट, अचल सरोवर, वार्ष्णेय मंदिर, रेलवे रोड, मामू भांजा मार्केट पर लोगों ने भारत की जीत पर जमकर आतिशबाजी की। न्यूजीलैंड को परास्त करते ही शहर जीत के जश्न में सराबोर हो गया। मैच देखने के लिए लोग टीवी सेट से चिपके रहे। सड़कों पर सन्नाटा था, लेकिन मैच खत्म होते ही लोग सड़क व गलियों में जश्न मनाने के लिए निकल पड़े। टीम इंडिया की जीत होते ही शहर के लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर आतिशबाजी की। लगातार आतिशबाजी का दौर जारी...