मुरादाबाद, मई 10 -- मुरादाबाद। नई किरण वूमैन वेलफेयर सोसायटी ने नवीन नगर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में यज्ञ कराया। इसमें पाक से युद्ध में भारतीय सेना की विजय के लिए 1100 आहुतियां देकर मंगल कामना की गई। आचार्य धीरशांत दास ने कहा भारतीय संस्कृति में सभी विपत्तियों एवं संकटों का नाश यज्ञों से ही होता रहा है। व्यवस्था में सोसायटी की अध्यक्ष ममता शर्मा सहित, शशि किरण, मंजू लता सक्सेना, सुनीता अरोरा, नमिता सक्सेना,नंदा जंगपागी, निर्मला जोशी, दयानंद जोशी, पार्षद पंकज शर्मा, रेखा रानी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...