बुलंदशहर, जून 24 -- अरनिया ब्लाक परिसर में सोमवार को भारतीय हलधर किसान यूनियन के कार्यकर्ता पहुंचे। जहां धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी सप्ताह में एक दिन का समय गांव में बैठने के लिए निश्चित करें। साथ ही वहां ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराएं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ब्लाक प्रमुख निधि से आवंटित हुए विकास कार्यों को ठेकेदारों द्वारा पूरा नहीं किया जा रहा है। उन कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाए। इसके अलावा उन्होंने ब्लाक से संबंधित अन्य समस्या को लेकर चर्चा की। वहीं पावर कॉरपोरेशन के अधिकारियों से किसानों के नलकूपों के लिए दस घंटे लगातार बिजली आपूर्ति देने और दिन में बिजली कटौती नहीं करने की मांग की। साथ ही उन्होंने अपनी मांगों को लेकर बीडीओ और ऊर्जा निगम के जेई को ज्ञापन दिया। इस मौके पर सुम...