दुमका, सितम्बर 27 -- मसलिया प्रतिनिधि। स्वच्छता अभियान के तहत भारतीय स्टेट मसलिया में शुक्रवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसका नेतृत्व शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने किया। मौके पर सभी बैंक कर्मी ने बैंक सहित बैंक परिसर की झाड़ू लेकर साफ सफाई की। मौके पर शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने उपस्थित बैंक कर्मी सहित खाता धारकों को स्वच्छता के बारे में बताते हुए कहा कि गंदगी से कई तरह के बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए गांव घर के आसपास के गली मोहल्ले की साफ-सफाई रखना हम सभी का दायित्व है। साफ सफाई रहने से शरीर सहित मन स्वास्थ्य रहता है। इस मौके पर बैंक उपप्रबंधक राशि, केशियर सागर झा, तुलसी कुमारी,तुलसी सोरेन, पूजा लायक, क्षेत्रीय पदाधिकारी सौरव अलंक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...