मधेपुरा, सितम्बर 28 -- चौसा, निज संवाददाता। भारतीय सैनिक दीपक के निधन पर इलाके में शोक की लहर है। इंग्लिश बस्ती घोषई वार्ड तीन निवासी अर्जुन दास के पुत्र भारतीय सैनिक दीपक कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। दीपक की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया गया कि दीपक 2 सितंबर को ही अपने घर घोषई से ड्यूटी के लिए गंगापुर राजस्थान पहुंचा था। परिजनों ने बताया कि 25 सितंबर की रात करीब 10 बजे दीपक ने फोन पर अपने परिजनों को सीने में दर्द की शिकायत बतायी थी। आर्मी में उसकी नियुक्ति दिसंबर 2013 में हुई थी। वे फिलहाल फील्ड हॉस्पिटल 316 गंगा नगर राजस्थान में नायक पद पर कार्यरत थे। दीपक अपने पीछे पत्नी नीलू कुमारी और दो पुत्र शिवम और सत्यम को छोड़ गए। अपने माटी के लाल फौजी दीपक का ताबुत उनके घर सैनिकों द्वारा लाया गया। गोरखा रेजिमें...