गिरडीह, जून 30 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत पचरुखी से गांव से ताल्लुक रखनेवाले युवा नितेश कुमार रजक ने भारतीय सेना में चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से गांव और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। नितेश कुमार रजक का चयन भारतीय सेना में हुआ है। उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई भर्ती प्रक्रिया में कठिन परिश्रम, शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया। वह एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता संतोषी रजक किसान हैं, जबकि माता गृहिणी हैं। कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर मेहनत करते रहे। वहीं गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटकर और ढोल-नगाड़ों के साथ खुशी का इज़हार किया। पूर्व मुखिया सुनैना देवी ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि न...