लोहरदगा, अक्टूबर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। देश के सेना प्रमुख के द्वारा दिए गए बयान पर लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत ने कहा है कि हमें भारतीय सेवा पर पहले भी गर्व था, आज भी और भविष्य में भी रहेगा। हमें उनके शौर्य और पराक्रम पर कोई संदेह नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना के शौर्य पर न तो सदन के अंदर और न ही बाहर कुछ कहा। ट्रंप लगातार पाकिस्तान के नेताओं से मिल रहे हैं। वह भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का श्रेय ले रहे हैं, जबकि पीएम मोदी चुप हैं। सांसद ने कहा कि यह संप्रभु देश के लिए शुभ संकेत नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...