संतकबीरनगर, फरवरी 15 -- संतकबीरनगर, निज संवादाता। हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के सैन्य विज्ञान डॉ. अमित कुमार मिश्र ने कहा कि आज भारतीय सेना हर मामले में सक्षम। हर हमले के मामले में मुंहतोड़ जवाब देती है। पुलवामा के कायराना हमले का सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। वे पुलवामा हमले की छठवीं बरसी पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर सैन्य विज्ञान विभाग के छात्रों ने सैंड मॉडल बनाकर वीर जवानों को याद किया। श्री मिश्र ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुआ आतंकी हमला पाकिस्तान प्रायोजित था। जिसमें हमारे देश 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके विरोध स्वरूप आज काला दिवस मनाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के इस कायराना हमले का जवाब बालाकोट हमले के दौरान दिया। आतंकवाद की रीढ़ तोड़ दी। राजनीति वि...