देहरादून, मई 7 -- आपरेशन सिंदूर की सफलता पर बुधवार को योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में ब्लूमिंग बर्डस स्कूल गढ़ी कैंट में भारतीय सेना को बधाई दी गई। डॉ. जोशी ने कहा कि आतंकवाद का अब खत्मा होना ही चाहिए। अंतिम आतंकवादी को जमीन में गाड़ने तक कार्रवाई जारी रहनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य वसंत कुमार सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे। वहीं आपरेशन सिंदूर की सफलता पर श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का दुग्धाभिषेक किया गया। भारतीय सैनिकों के लिए विशेष पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर आचार्य डॉ. बिपिन जोशी, पंडित भरत जोशी, पंडित घनश्याम, सिकंदर सिंह सहित काफ़ी श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...