अमरोहा, मई 13 -- भारतीय सेना के सम्मान में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। केसीजी एकेडमी के संयोजन में आशीर्वाद हॉस्पिटल में शिविर के दौरान युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि सचिन गुप्ता ने कहा कि हम सभी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद रक्तदान जरूर करना चाहिए। कहा कि रक्तदान से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। समाज को आवश्यकता पड़ने पर रक्त का उपयोग भी हो जाता है। डा. अशोक कुमार ने कहा कि रक्तदान करना अच्छी आदत है। हम सभी को रक्तदान करते रहना चाहिए। इस दौरान सहयोग फाउंडेशन, जय नंदिनी ब्लड बैंक अमरोहा के सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...