बेगुसराय, मई 23 -- छौड़ाही, निज संवाददाता। पहलगाम आतंकवादी हमला के विरोध में व पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के समर्थन को लेकर भाजपा मंडल के तत्वावधान में गुरुवार की शाम तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरूण चौधरी व शंकर यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने वर्मा आवास छौड़ाही से बरदाहा की सीमा तक तीनों भारतीय सेना के शौर्य में नारेबाजी की। तिरंगा यात्रा में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकुमार वर्मा ने कहा कि यह यात्रा हमारे सैनिकों के मनोबल बढ़ाने व हर भारतीय में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने का प्रतीक है। पाकिस्तान संपोषित आतंकवाद के विरूद्ध हमारी सेना पूरी तरह तैयार है अगर फिर भारत पर कोई हमला हुआ तो इसका मुहतोड़ जबाब दिया जाएगा। यात्रा में शंकर राय, धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह,संजीव यादव, डॉ कलाम अंसारी, उमेश पासवान, पल्लवी कुमारी, ...