सहारनपुर, मई 9 -- सहारनपुर सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच पंजाबी समाज द्वारा प्रेसवार्ता कर देश के लिए हर कुर्बानी का ऐलान किया गया और सेना के पराक्रम और शौर्य को नमन किया गया। समाज के प्रतिनिधियों ने सोने की चेन और अंगुठियां दिखाकर संदेश दिया गया कि देश के लिए धन हो या जान, सभी कुछ न्यौछावर करने को तैयार हैं। पंजाबी समाज के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालड़ा (पाली कालड़ा) ने कहा कि देश पर जब भी कोई संकट आया है, पंजाबी समाज सबसे आगे रहा है। बात रक्तदान की हो या, जेवर देने की। हमने हमेशा बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। महामंत्री रम्मी धवन ने कहा कि युवाओं में जोश और समर्पण की कोई कमी नहीं है। एक बुलावे पर सबकुछ त्यागने को तैयार हैं। व्यापारी नेता विवेक मनोचा ने कहा कि पंजाबी समाज केवल व्यापार नहीं करता, वह संकट के समय देश के साथ खड़ा रहना भी जानता है। ड्रग्स ...