रांची, मई 7 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर ने पहलगाम आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना द्वारा किये गये एयर स्ट्राइक पर खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के प्रति आभार जताया है। सदस्यों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर हमारे सुरक्षा बलों ने जिस साहस और शौर्य का परिचय दिया है, वह हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई यह साबित करती है कि हमारे जवान हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। सदस्यों ने भारत सरकार के डिप्लोमेसी की प्रशंसा करते हुए कहा कि युद्ध के माहौल में भी हम सकारात्मक हैं, जनजीवन सामान्य है और लोग अपने कार्यों में व्यस्त हैं। यह बड़ी बात है। आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में पूरा व्यापारी व उद्यमी समाज भारतीय सेना के साथ एकजुटता से खड़ा है। मौके पर चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा,...