रुद्रपुर, मई 10 -- रुद्रपुर। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। राष्ट्रीय राष्ट्रीय चेतना मंच द्वारा थल, जल और वायु सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को भारतीय सेना सम्मान यात्रा आयोजित की जा रही है। इसकी जानकारी पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और राष्ट्रीय चेतना मंच के अध्यक्ष संजय ठुकराल ने दी। उन्होंने बताया कि रविवार को भारतीय सेना सम्मान यात्रा शाम 4:30 बजे से गांधी पार्क से शुरू होगी। उन्होंने लोगों से इसमें शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...