रुडकी, मई 9 -- भारत-तिब्बत सहयोग मंच रुड़की की ओर से शुक्रवार को पहाड़ी बाजार में मंच का 26वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसमें भारतीय सेना के वर्तमान में किया जा रहे पराक्रम की सराहना की। वरिष्ठ नेता वैद्य टेक वल्लभ ने कहा कि पहलगाम में हुए निर्दोष सैलानियों पर हमले और नरसंहार की घटना से भारत ही नहीं विश्व के सभी जनमानस आहत हैं। इसका बदला सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया। इसके लिए भारतीय सेना, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षा मंत्री बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में डॉ. सुभाष गोस्वामी, दिनेश शर्मा, संजय चटवाल, अनिल वर्मा, अनुज आत्रे, महिपाल गिरी, एडवोकेट आशीष पंडित, विजय सिंह, ज्योति शर्मा, बंटी मारवाड़ी, डॉ विजय आहुजा ने तिरंगा झंडा लहराकर खुशी मनाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...