लोहरदगा, मई 10 -- लोहरदगा, संवाददाता।भारतीय जनता पार्टी के नेता पवन तिग्गा ने कहा है कि भारतीय सेना के द्वारा आतंकियों के विरुद्ध की गई कार्रवाई ऐतिहासिक और सराहनीय है। जिस तरह आतंकवादियों ने हमारे देश में आकर निर्ममता से हिंदुओं की हत्या कर चुनौती दी थी। भारतीय सेना ने भी उन आतंकियों के घर में घुसकर मार गिराया है। देश के सशक्त नेतृत्व में सेना का मनोबल ऊंचा है। सेना के पराक्रम के सामने आतंक और आतंकियों के आकाओं की तबाही तय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...