पीलीभीत, जून 21 -- धर्मांतरण के मामले में दर्ज हुए मुकदमों में अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। इसको लेकर भारतीय सिख संगठन जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा। साथ ही वापसी कर चुके लोगों की सूची भी अधिकारियों को दी जाएगी। हजारा क्षेत्र के गांव राघवपुरी, टाटरगंज आदि गांव में बीते कई माह से कथित धर्मांतरण का मामला सामने आया था। अब भारतीय सिख संगठन की ओर से लोगों को मूल धर्म में वापस लाने का दावा किया गया है। इस बारे में प्रभारी मंत्री को भी लखनऊ जाकर अवगत कराय गया। इससे पूर्व मामले में हजारा थाने में दो अलग-अलग मामले भी दर्ज किए गए थे। इसमें लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप लगे थे। मुकदमों में नहीं हुई कार्रवाई पर अब भारतीय सिख संगठन ने पुलिस अधीक्षक से मिलने की बात कही है। सिख संगठन के अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क ने बताया कि वह द...