गंगापार, सितम्बर 29 -- भारतीय संस्कृति में महिलाएं सदैव पूज्यनीय और वन्दनीय रहीं हैं। उन्हें शक्ति का रूप माना गया हैं। आवश्यकता आज भी है कि उनकी सुरक्षा, सम्मान और स्वालंबन पर आगे बढ़ाने का कार्य किया जाय। उक्त बातें ब्लॉक सभागार फूलपुर में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति संदर्भित कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए बीडीओ हनुमान प्रसाद वर्मा ने कहीं। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं हर क्षितिज को छू रहीं हैं। बीओ पीआरडी प्रवीण चंद्रा ने कहा कि महिलाओं को शासन की तरफ से अनेक सुविधाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। उसका लाभ उन्हें मिले इस पर सभी को मिलकर कार्य करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...