चमोली, फरवरी 18 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह जीआईसी गौचर के सभागार में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण में कक्षा 5 से कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राएं क्रमशः दिव्या पांडेय, श्रेया, आदित्य, हर्षित, निमी, प्रेरणा, अर्शदीप एवं साक्षी ने जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनोद मटूड़ा ने कहा कि भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन छात्रों में नैतिक सांस्कृतिक अध्यामिक एवं सामाजिक गुणों के विकास के लिए किया जाता है जिससे उनमें मानवीय मूल्य का विकास हो सके। इसके अंतर्गत जीवन जीने की कला भी विकसित हो सके। साथ ही छात्रों में राष्ट्र प्रेम कर्त्यव निष्ठा जैसे गुणों का समावेश हो सके। उन्होंने चेतना का विस्तार ...