वाराणसी, अगस्त 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ के 70 वर्ष पूरे होने पर बुधवार को भेल परिसर में गोष्ठी हुई। भेल कर्मचारी संघ के यूनियन कार्यालय में मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष विश्वेश्वर राय ने कहा कि परिवारों में भारतीय संस्कृति का प्रसार के लिए संघ प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन समेत पंच परिवर्तन के लिए भी हम कटिबद्ध हैं। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, उपाध्यक्ष प्रमील पांडेय, भेल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शंकर दयाल श्रीवास्तव, नवीन आनंद, अनुपम शर्मा, जितेंद्र वर्मा, संजय वर्मा, धीरेंद्र खैरवार, प्रेम प्रकाश, इंद्रजीत मौर्य, संजय कुमार, सत्य नारायण दुबे, रामनाथ कुशवाहा, मनोज मौर्य, अरविंद मौर्य, जेएन सिंह, सुजीत भारती आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...