मेरठ, नवम्बर 26 -- मेरठ। भारतीय दलित विकास संस्थान (पंजी.) के तत्वावधान में मंगलवार को संविधान दिवस की पूर्व संध्या पर लिसाडी स्थित डॉ अंबेडकर भवन में संविधान दिवस समारोह का आयोजन हुआ। अतिथियों ने डा.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह की अध्यक्षता डॉ. चरण सिंह लिसाड़ी ने की। संचालन महेंद्र सिंह ने किया। मुख्य अतिथि चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रो. दिनेश कुमार रहे। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर ने विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। संविधान हमारे अधिकारो के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है। अनुशासित रहकर देश के विकास में अपना योगदान प्रदान करना है। डा.चरण सिंह लिसाड़ी ने कहा कि भारतीय संविधान भारत का सबसे पवित्र ग्रंथ है। लोकतंत्र की आधारशिला है। इस अवसर पर आयकर निदेशक डा.अनिल कुमार, बहुजन चिंतक प्रो.सतीश प...