मधेपुरा, दिसम्बर 7 -- मधेपुरा निज संवाददाता । पार्वती विज्ञान महाविद्यालय में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ. मीना कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पी थे, जिनके संविधान निर्माण से भारत के जन-जन को संप्रभुता, समानता, एकता और न्याय का अधिकार मिला। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक न्याय और स्वाभिमान के लिए समर्पित किया। महापरिनिर्वाण दिवस बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के देश के लिए दिए गए योगदान के लिए मनाया जाता है। उनके द्वारा किए गए कार्य हमें सदैव राष्ट्र प्रेम के लिए प्रेरित करते रहेंगे। मौके पर बर्सर प्रो.अशोक कुमार पोद्दार, डॉ. ललन कुमार ललन, डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. राम सिंह, प्रो. रीता कुमारी, डॉ. राजीव ज...