हमीरपुर, दिसम्बर 6 -- हमीरपुर, संवाददाता। संविधान निर्माता/भारत रत्न डॉ.बीआर अम्बेडकर का परिनिर्वाण दिवस जिले भर में मनाया गया। इस दौरान बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा समाजहित में किये गये त्याग को याद किया गया। नगर पालिका स्थित डॉ.अम्बेडकर पार्क में भाजपा महिला जिलाध्यक्ष शकुंतला निषाद ने समर्थकों के साथ पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के बताये रास्ते समता, न्याय और बंधुत्व के सिद्धांत पर चलकर समाज एकता के सूत्र में बंध सकेगा। भारतीय संविधान के रूप में उनके द्वारा किया गया अमूल्य योगदान हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद, गणेश यादव, आशुतोष शुक्ला, मीडिया प्रभारी अरविंद श्रीवास्तव, सिद्धार्थ पाठक, उमा दीक्षित, रो...