बहराइच, नवम्बर 29 -- बहराइच। ग्लोबल स्कूल आफ लर्निंग के बच्चों की ओर से भारतीय संविधान के सम्मान के प्रति लोगों को जागरूक करने की नियत से रैली निकाली गई। रैली का मुख्य उद्देश्य संविधान की बारीकियों से समाज को अवगत कराना था। इसके लिए बच्चों ने लघु नाटिका का सहारा लिया। इस लघु नाटिका का प्रदर्शन रिसिया रेलवेस्टेशन चौराहे पर किया गया। यह रैली कस्बे के विभिन्न वार्डो और सड़कों से होकर स्टेशन चौराहे पर समाप्त हुई। नेतृत्व प्राचार्य अनुपमा झा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...