चतरा, मार्च 1 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। भारतीय विदेश सेवा के उप महानिदेशक भारतीय सबंध परिषद नई दिल्ली के आईसीसीआर अंजू रंजन नें अपनी परिजनों के संघ मां भद्रकाली मन्दिर में पूजा-अर्चना की । इस मौके उन्होंने माता के मुख्य मंदिर में पूजा अर्चना के पश्चात शहस्त्र शिवलिंग महादेव मंदिर पंचमुखी जी हनुमान मंदिर शनिदेव मंदिर समेत अन्य देवालय में पूजा अर्चना की । मालूम हो कि अंजू रंजन इटखोरी शहरजाम पँचायत के पथरिया गांव की स्वर्गीय अलखदेव शर्मा की पुत्री है । इन्होंने विदेश में भी अपनी सेवा दी है अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देने वाली अंजू रंजन 14 वर्ष बाद अपने गांव लौटी है । इनकी एक बहन डॉ शालिनी इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र चिकित्सक के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...