फिरोजाबाद, नवम्बर 25 -- शिकोहाबाद, भारतीय राष्ट्रवाद, अखंडता और सांस्कृतिक एकता के प्रतीक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125 वीं जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय समारोह का शुभारंभ सेंट जे. बी. ग्लोबल एकेडमी मैनपुरी रोड पर किया गया। नारी जागरण सेवा संस्थान द्वारा सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केके शर्मा ने कहा कि यह समारोह केवल एक स्मरण कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण हेतु प्रेरणा का माध्यम है। मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम भारत सरकार सदस्य डॉ. रामकैलाश यादव ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राष्ट्रवाद के अमर स्तंभ थे। उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे का ऐतिहासिक संकल्प लिया, जो उनके अदम्य साहस, त्याग ...