सुपौल, सितम्बर 7 -- सुपौल, हिन्दुस्तान संवाददाता चीन के होहोत में 13 से 14 सितंबर तक आयोजित एशिया रग्बी एमिरेट्स अंडर 18 रग्बी चैंपियनशिप के लिए भारतीय रग्बी टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बाबत जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि अंशु को भारतीय रग्बी टीम का कप्तान चुना गया है। अंशु अभी कोलकाता में नेशनल कैंप अभ्यास कर रही है। जिला सचिव तरुण झा ने बताया कि अंशु बीते सप्ताह ही रग्बी इंडिया की तरफ से थाईलैंड में मैच खेल कर लौटी है। पिछले महीने अंशु ने राजगीर में आयोजित एशियन रग्बी चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उसका टीम के लि कप्तान बनने से समस्त सुपौलवासी आनंदित हैं। बेटी के चयन पर अंशु के पिता पवन साह ने कहा कि गर्व है कि बिटिया ने सुपौल ही नहीं पूरे बिहार सहित देशभर में अपना परचम लहराया है। अंशु के कप्तान बनने पर डॉ शांत...