धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता पीके राय मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-एक एवं दो के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय रंगमंच, नाटक और युवा विषय पर व्याख्यान एवं संवाद सत्र का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता डॉ मंतोष कुमार पांडेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान के अलवर से आए प्रख्यात नाट्यगुरु डॉ देशराज मीना थे, जो रंग संस्कार थिएटर के संस्थापक हैं तथा भारतेंदु नाट्य अकादमी में गेस्ट लेक्चरर रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय रंगमंच की समृद्ध परंपरा, उसकी सामाजिक जिम्मेदारी और युवा पीढ़ी की भागीदारी पर विस्तार से चर्चा की। विशेष अतिथि नाट्य निदेशक, फिल्म कलाकार एवं द ब्लैक पर्ल्स संस्था की अध्यक्ष शारदा कुमारी गिरि ने रंगकर्म में महिलाओं की भागीदारी और उनकी चुनौतियों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का...