मुजफ्फरपुर, जून 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भारतीय योग संस्थान असाध्य एवं गंभीर बीमारी को दूर करने के लिए योग टिप्स देगा। इसके लिए रविवार को संस्थान की ओर से नि:शुल्क हड्डी रोग निवारण शिविर जुब्बा साहनी ऑडिटोरियम में सुबह सवा पांच बजे से नौ बजे तक चलेगा। संस्थान के अखिल भारतीय प्रधान देशराज योग प्रशिक्षण देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे। भारतीय योग संस्थान वर्तमान में 5500 योग केंद्रों से पूरी दुनिया में निःशुल्क योग प्रशिक्षण दे रहा है। करें योग, रहें निरोग, सर्वे भवन्तु सुखिनः एवं जियो और जीवन दो संस्थान का मूलमंत्र है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...