पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। भारतीय योग के संस्थापक प्रकाश लाल की 16 वीं पुण्यतिथि कला भवन परिसर में मनाई गई। कलाभवन केंद्र के तत्वधान में आयोजित पुण्यतिथि कार्यक्रम में संस्थान के जिला प्रधान डॉ एस के. सिन्हा, क्षेत्रीय प्रधान इंजीनियर भगवान सिंह, क्षेत्रीय सचिव इंदु सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व साधकों द्वारा उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। मौके पर साधकों को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रधान इंजीनियर भगवान सिंह एवं साधक भगवान प्रसाद ने कहा कि जीयो और जीने दो की सिद्धांत पर योग को जन जन तक पहुंचाने वाले प्रकाश लाल को युग पुरुष कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी। डा एस के सिन्हा के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में भगवान सिंह, इंदु सिंह एवं अंजु झा ने ओम ध्वनि, गायत्री मंत्र ,योग मुद्रा ,सूर्य नमस्कार आदि आसन व प्र...