आरा, दिसम्बर 1 -- आरा। आगामी 12 जनवरी को नई दिल्ली में भारतीय यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में बिहार की ओर से आरा के कुंवर सिंह कॉलेज का प्रतिनिधित्व ऋषभ राज सिंह करेंगे। ऋषभ राज बड़हरा की पूर्व विधायक आशा देवी और कुंवर सेना के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के पुत्र हैं। सोशल रिफॉर्म एंड रिसर्च आर्गेनाइजेशन, पाञ्चजन्य समेत अन्य संगठन की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। युवाओं के लिए खास करने का जज्बा मन में लिए ऋषभ ने पाञ्चजन्य के निदेशक प्रमोद से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ऋषभ राज सिंह को शिक्षा एवं युवाओं के लिए वैश्विक मंच को साझा करने की अनुमति मिली। ऋषभ राज ने कहा कि यूथ पार्लियामेंट में इस बार देश भर से लगभग 25 सौ युवा भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संसदीय ...