प्रयागराज, नवम्बर 29 -- ज्वाला देवी इंटर कॉलेज सिविल लाइंस में शनिवार को चतुर्थ 'सप्तशक्ति संगम' कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जीजीआईसी सिविल लाइंस की पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. इंदू सिंह ने अभिभावकों और बच्चों को भारतीय मूल्यों के महत्व से अवगत कराया और इन सिद्धांतों को दैनिक जीवन में अपनाने पर विशेष जोर दिया। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजना त्रिपाठी ने सशक्त महिला शक्ति के अपरिहार्य योगदान को रेखांकित किया और छात्रों को 'जल की बचत एवं पौधरोपण' जैसे छोटे प्रयासों से प्रकृति की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया। गृहिणी शशि लता यादव ने कहा कि परिवार ही वह पहली पाठशाला है जहां नैतिक और मानवीय मूल्यों का बीजारोपण होता है। स्वागत प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...