नोएडा, जुलाई 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-100 सेंचुरी अपार्टमेंट में रविवार को भारतीय मानक ब्यूरो बीआईएस ने लोगों के लिए जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया। बीआईएस की नोएडा शाखा से बर्षा छाबरिया ने लोगों को बताया कि किस तरह लोग कोई सामान खरीदते है। ग्राहक छोटी लापरवाही करते हैं कि उसमें भारतीय मानक ब्यूरो का चिन्ह बिना देखे सस्ते के चक्कर में खरीद लेते है, जो हमारे लिए सिर्फ आर्थिक हानि ही नहीं है, शारीरिक रूप से भी जानलेवा हो जाते हैं। इसलिए सभी को जागरूक होना होगा। उन्होंने बताया कि जो सामान ग्राहक खरीद रहे है वह सही है या नहीं यह जिम्मेदारी विभाग है। इस लिए भारत सरकार द्वारा समय-समय पर संदिग्ध फर्मों पर कार्रवाई के अलावा ग्राहकों के बीच जागरूकता अभियान का आयोजन करती है। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को असली और नकली...