सहारनपुर, मई 14 -- राम कृष्ण मेहता इण्टर कालेज में भारतीय मानक ब्यूरो में लर्निंग साईंस वाया स्टैर्ण्ड कार्यशाला का आयोजन किया गया। रिसोर्स पर्सन आशीष वर्मा ने ब्यूरो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमें आईएसआई मार्का की वस्तुओं का ही प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रोनिक वस्तुओ के प्रमाणीकरण चिन्हों और सोने की गुणवत्ता को बताने वाले विभिन्न बीआईएस मानको की जानकारी दी। आयोजित प्रतियोगिता में वंशिका और दिव्या टीम प्रथम, इशिका और इकरा चौधरी टीम द्वितीय व अरशद और जैद खान की टीम तृतीय रही। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य रोहिताश कुमार ने आभार व्यक्त किया। उप प्रधानाचार्या सुमन मेहता, अध्यापक प्रवीण शर्मा, सुशील कुमार, आरिफ राणा, कंवरसेन, मनोज शर्मा, मोनिका शर्मा, रूचि चौहान, कनुप्रिया, सुकृति चौधरी, नूजहत, व...