जौनपुर, मई 2 -- जौनपुर। भारतीय मजदूर संघ ने गुरुवार को शहर के एक हाल में विश्व मजदूर दिवस मनाया। इसमें विद्युत मजदूर संघ लखनऊ के प्रणव सिंह ने कहा कि वर्ग संघर्ष अपितु अन्याय के विरुद्ध संघर्ष संघ का घोष वाक्य है। राष्ट्रवाद व देशभक्ति के अनुरूप न्याय संगत साधनों को प्रयोग में लाए जाने का पक्षधर है। जिलाध्यक्ष फूलचंद भारती ने कहा कि कहा कि भारतीय मजदूर संघ देशहित व मजदूर हित में अद्यतन लागू कानूनों का अनुपालन कराने का पक्षधर है। बैठक के अंत में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धांजिल दी गई। इस मौके पर संघ के संरक्षक पवन कुमार, उपाध्यक्ष मोहित कुमार, विवेक सिंह, जनार्दन सिंह, नीरज श्रीवास्तव, सत्येन्द्र सिंह, धीरज श्रीवास्तव, आदित्य कुमार समेत भारी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। सभी के प्रति आभार ज्ञापन ज...