रांची, अगस्त 13 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल सीकेएस से संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा 14 सूत्री मांगों को लेकर चलाए जा रहे जन जागरण कार्यक्रम के द्वितीय चरण में बुधवार को एनके एरिया क्षेत्र के केकराहीगढ़ा गांव में जनजागरण अभियान चलाया गया। ग्रामवासियों को असंगठित क्षेत्र में होने वाले अनियमितता और घट रहे संगठित कर्मचारियों के कारण होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई। इसके साथ ही गांव के घरों में मांग पत्र का पर्चा बांटा गया। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मिथलेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय सचिव पिंकू सिंह, नारायण महतो, दिनेश गंझू ,पंकज कुमार, सोमर गंझू,टिपन गंझू,पुरान मुंडा सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...