हरिद्वार, जुलाई 6 -- भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड ने 'स्वर्णिम 70 वर्ष समापन समारोह एवं युवा कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता पर समीक्षा बैठक की। जिसमें व्यवस्थाओं में योगदान देने वाले यूनियनों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौहान ने की। संचालन जिला मंत्री ललित पुरोहित ने किया। प्रदेश महामंत्री सुमित सिंघल ने कहा कि हरिद्वार जिले की यूनियनों ने जिस समर्पण और अनुशासन के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाया है वह पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणास्रोत है। इस ऐतिहासिक आयोजन की सफलता संगठन की शक्ति और एकता का सजीव उदाहरण है। डीसी नौटियाल ने कहा कि ऐसा ऐतिहासिक और सुव्यवस्थित आयोजन मैंने पहली बार देखा है। यह महामंत्री श्री सुमित सिंघल के प्रेरणादायी नेतृत्व की मिसाल है। कार्यक्रम में टंकार कौशल, मोनिका...