बहराइच, अगस्त 8 -- चर्दा संवाददाता। भारतीय मजदूर किसान यूनियन के सदस्यों ने ब्लाक मुख्यालय पर किसान पंचायत का आयोजन कर क्षेत्र की समस्याओं को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी नवाबगंज को दिया। किसान पंचायत में कैलाश नाथ वर्मा,रामगोपाल वर्मा, खरंगी प्रसाद,सहित कई ने बाबागंज कस्बे में रोडवेज बसों का ठहराव,बाबागंज हाल्ट स्टेशन को रेलवे स्टेशन बनाए जाने, इलाके के छुट्टा पशुओं को पशु आश्रय में समायोजित करने,प्राइवेट दुकानों पर यूरिया की ओवर रेटिंग पर नियंत्रण लगाने, किसानों द्वारा लिए गए गेहूं के बीजो पर अनुदान दिलाने, संबंधी मांग पत्र खंड विकास अधिकारी डाक्टर राहुल पांडे को सौंपा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...