रुडकी, फरवरी 23 -- भारतीय ब्रह्म सभा की ओर से होली मिलन कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र का विमोचन रविवार को राजकली धर्मशाला में संपन्न हुआ। ब्रह्म सभा के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने कहा कि 12 मार्च को श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर सिविल लाइंस में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में काव्य गोष्ठी के बाद फूलों की होली खेली जाएगी। उन्होंने बताया मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिद्वार विधायक मदन कौशिक एवं अति विशिष्ट अतिथि व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सौरव भूषण शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार योगेंद्र नाथ अरुण करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...