नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- देश के अंदर छोटी SUVs की बिक्री में तेजी से इजाफा हो रहा है। खासकर जिन मॉडल की कीमत 10 साल से कम है उनकी ग्राफ तेजी से ऊपर गया है। यही वजह है कि टाटा पंच देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट SUV बनकर सामने आई है। जब कॉम्पैक्ट SUVs सेगमेंट की फाइनेंशियल ईयर 2025 की सेल्स लिस्ट को देखा जाए तो इसमें 6 ऐसे मॉडल हैं जिन्हें 1-1 लाख से ज्यादा खरीददार मिले हैं। इन मॉडल की लिस्ट में पंच के साथ मारुति ब्रेजा, मारुति फ्रोंक्स, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा XUV 3XO शामिल है। बात की जाए 1-1 लाख यूनिट से ज्यादा बिकने वाले कॉम्पैक्ट SUVs की तो टाटा पंच की फाइनेंशियल ईयर 2025 में 1,96,572 यूनिट बिकीं। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2024 में इसकी 1,69,844 यूनिट बिकी थीं। यानी इसे 16% की ईयरली ग्रोथ मिली। मारुति ब्रेजा की फाइनेंशिय...