रांची, अक्टूबर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। एएफसी अंडर-17 वीमेंस एशिया कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में झारखंड की छह खिलाड़ियों को जगह मिली है। खेल विभाग द्वारा संचालित आवासीय बालिका फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गुमला की चार खिलाड़ी- एलिजाबेथ लकड़ा, सूरजमुनी कुमारी, विनीता होरो और अनीता डुंगडुंग को टीम में शामिल किया गया है। इनके अलावा, आवासीय बालिका प्रशिक्षण केंद्र, हजारीबाग की अनुष्का कुमारी और स्टार वॉरियर्स अकादमी, रांची की दिव्यानी लिंडा भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगी। भारत का पहला मैच 13 अक्तूबर को और दूसरा मैच 17 अक्तूबर को होगा। इस ग्रुप में जो टीम विजेता बनेगी, वह 2026 में चीन में होने वाले एशियन कप में भाग लेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...