नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) की अध्यक्ष और सुप्रीम कोर्ट की पूर्व जस्टिस रंजना देसाई ने निकाय को और मजबूत बनाने का आह्नान किया है। संसद भवन परिसर में संसदीय स्थायी समिति (संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी) की बैठक में उन्होंने यह बात कही। संसदीय समिति के अध्यक्ष सांसद निशिकांत दुबे की अगुवाई में हुई इस बैठक में प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया से जुड़े कानूनों को एकसमान बनाने की समीक्षा की गई। बैठक में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (मीटी) के अधिकारी भी मौजूद रहे। लोकसभा सचिवालय के अनुसार बैठक का मुख्य एजेंडा- सभी प्रकार के मीडिया से जुड़े कानूनों के कार्यान्वयन की समीक्षा करना था। बैठक के दौरान परिषद के सदस्यों के विचार भी सुने गए। स्वतंत्रता की रक्षा और मानक बेहतर करना उद्देश...