वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में 'भारतीय प्रवासी समुदाय से जुड़ाव: भारत की 21वीं सदी की प्रगति में प्रवासी भारतीयों की भूमिका' विषयक तीन दिनी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन मंगलवार को शुरू हुआ। विवि के इतिहास विभाग में यह आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ गुजरात के सेंटर फॉर डायस्पोरा स्टडीज भी सहयोग कर रहा है। उद्घाटन सत्र में कई देशों के विद्वानों, राजनयिकों, शोधकर्ताओं और प्रवासी भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसमें प्रो. एमके गौतम मेमोरियल लेक्चर में प्रो. गौतम के प्रवासन अध्ययन, सांस्कृतिक अनुसंधान और प्रवासी भारतीय इतिहास लेखन में किए गए उल्लेखनीय योगदान को स्मरण किया गया। विभिन्न सत्रों में भारत और विदेश के विद्वानों ने एक साथ आकर औपनिवेशिक गिरमिटिया प्रणाली से डिजिटल कूटनीति और दूस...