मोतिहारी, अक्टूबर 8 -- रक्सौल। वीरगंज के भानु चौक स्थित होट के कमरे में मंगलवार शाम दो भारतीय नागरिकों (पिता-पुत्र)की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। शव को पुलिस ने नारायणी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि नया बसपार्क के भानु चौक पर स्थित होटल शाह पैराडाइज के कमरा नंबर 111 में मंगलवार शाम भारत के त्रिपुरा वेस्ट भूनबानबान के निवासी सजल आचार्जी (67)और उनके पुत्र सागर आचार्जी(24) मृत पाए गए

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...