लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सपना गोयल की अगुवाई में स्वदेशी अपनाओ अभियान के अंतर्गत भारतीय पर्व भारतीय उत्पाद का संदेश दिया गया। चिनहट स्थित सनातन धाम लॉन परिसर में हुई अक्टूबर माह की मासिक आध्यात्मिक बैठक में इस दीपावली गाय के गोबर से बनी लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदने का आवाहन किया गया। सभी सनातन मातृशक्तियों से पारंपरिक भारतीय वेशभूषा पहनने के लिए भी प्रेरित किया गया। सपना गोयल ने कहा कि वास्तव में स्वदेशी एक विचारधारा है जो राष्ट्रवाद और आध्यात्म से जुड़ती है। यह हमें न केवल संस्कारित करती है बल्कि राष्ट्र प्रथम के महामंत्र को भी चरितार्थ करती है। उन्होंने सेल्फी विद स्वदेशी के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार स्वदेशी ही रियल ब्रांड है जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए। इसके अवस...